गौरव सिंघल, सहारनपुर। ई-रिक्शा चालक के फोन से ओटीपी चुराकर दुरुपयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ दिन पूर्व आरोपी विष कंबोज ने ई रिक्शा चालक के फोन से ओटीपी चुराकर अपने फोन में व्हाट्सएप चला लिया था। दरअसल ई रिक्शा चालक को आरोपी ने कोई सामान ले जाने के लिए बुक किया था। पीडित के पास कीपैड का फोन ई रिक्शा में रखा देखकर आरोपी ने अपने फोन में पीड़ित के मोबाइल नंबर का उपयोग कर व्हाट्सएप चला लिया। जिसके बाद आरोपी द्वारा लगातार सामाजिक लोगों के पास पीड़ित के नंबर से अभद्रता वाले, अश्लील व भड़काऊ संदेश भेजे गए। आरोपी द्वारा साइबर घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित पर उन लोगों के फोन कॉल आए तो उसे घटना की जानकारी हुई। पीड़ित द्वारा आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए साइबर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ई-रिक्शा चालक के फोन से ओटीपी चुराने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज