गौरव सिंघल, नागल। कोटा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष चौधरी ने कहा कि किसी भी आपात समय में अपनी होशियारी व बहादुरी से किसी भी छोटी सी छोटी आपराधिक घटना पर विराम लगा सकती हैं क्योंकि वह किसी भी समय सरकार द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर अथवा अन्य नंबरों पर कॉल करके पुलिस सहायता ले सकती है। उन्होंने कहा कि साहस व बहादुरी से ही जंग जीती जा सकती है। इस दौरान छात्राओं ने कोटा में रैली निकाल महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ पूनम यादव, डॉ कल्पना राव, डॉ वर्तिका ढील्लन आदि रहे।
छात्राओं को किया आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया