बड़े मिशन के साथ सीएम योगी से मिले डाॅ. अतुल कृष्ण

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। प्रख्यात् शिक्षण ग्रुप सुभारती एवं जातिविहीन समाज के संस्थापक डाॅ. अतुल कृष्ण ने सनातन संगम की मुहिम को लेकर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅक्टर अतुल कृष्ण के प्रयास को निरंतरता देने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए डाॅ.अतुल कृष्ण की सराहना करते हुए उन्हें इस कार्य में सतत् लगे रहने सलाह भी दी। 

डाॅ. अतुल कृष्ण का मानना देश का हर वह व्यक्ति जो प्रेम, करुणा, मैत्री, समानता, सद्भाव, समन्वय व राष्ट्रीयता में पूर्ण विश्वास रखता है, सनातनी है। डा. अतुल का मानना है कि सनातन विश्वकी श्रेष्ठतम सभ्यता एवं संस्कृति है, जिसने संसार को नेतृत्व दिया है। सनातन शाश्वत है जिसका न आदि और न अन्त है। डाॅ.अतुल कृष्ण का कहना है कि प्रथमदृदृष्टया हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन हम सभी सनातनी है। उन्होंने बताया कि सबको एक सूत्र के साथ पिरोने के लिए सनातन संगम न्यास की स्थापना करके सनातन संगम मुहिम चलायी जा रही है। उनका मानना है कि सनातन ही हमें सिखाता है कि इस सभी के आनन्द को सुरक्षित रखें तथा दूसरों की स्वायत्तता तथा सम्मान के लिए जीए व उनकी रक्षा करें। इन्ही विचारों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके लिए मुख्यमन्त्री ने मुक्त कंठ से उनकी सराहना की।

Comments