गौरव सिंघल, शांकभरी। श्री शाकंभरी देवी सिद्धपीठ पर चल रहे शारदीय नवरात्र मेले का एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने निरीक्षण किया। एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने कंट्रोल रूम से लेकर मेला परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और भावनाओं का ध्यान रखते हुए उनको किसी भी तरह की परेशानी न होने दी जाए। एडीजी माता श्री शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचे,जहां पर सिद्धपीठ व्यवस्थापक राणा आदित्य प्रताप सिंह ने उनका माल्यार्पण कर माता की चुनरी से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने जगत जननी माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद दर्शन के बाद सिद्धपीठ व्यवस्थापक के साथ बातचीत भी की। यहां से एडीजी मेला कोतवाली पहुंचे और मेले में पुलिस की ड्यूटी एवम अन्य जानकारी की। ड्यूटी रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र पर महिला आरक्षियों से महिला श्रद्धालुओं को मिशन शक्ति की जानकारी देने के बारे में भी पूछा। उन्होंने प्रवेश एवम निकास द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। यहां से एडीजी डीआईजी, एसएसपी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल ही मेला परिक्षेत्र में सिद्धपीठ से भूरादेव तक पैदल ही भ्रमण पर निकल गए। एडीजी मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए।
इस अवसर पर डीआईजी अजय साहनी, एसएसपी रोहित सजवान, एसपी देहात सागर जैन, सीओ अजितेश सिंह, कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी, मेला कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम, शांकभरी चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।