गौरव सिंघल, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में दीपावली के पावन अवसर पर भारत सरकार के स्किल डेवेलपमेन्ट की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुये स्कूल में उद्यमिता विकास पर आधारित भव्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसएचओ सुनील नागर, अशोक सिंघल, स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, डायरेक्टर अनुराग सिंघल तथा मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया। इस मेले मे स्कूल के बच्चों ने लगभग 100 स्टालों पर अपने हैंडीक्राफ्ट्स उत्पाद, फूड स्टॉल तथा गेम्स का प्रदर्शन कर व्यापार करते हुए खरी कमाई के इस आयोजन को शानदार आकार दिया।
दीपावली के अवसर पर प्रयोग किया जाने वाले विभिन्न सजावटी सामानों, दीयो, मोमबत्तियों, झालरों आदि से जगमग बाजार जीवंत लग रहा था । खानपान में बच्चों द्वारा तैयार व्यंजनों का लुत्फ आगंतुकों ने खूब उठाया। गेम्स के स्टाल अंत तक बच्चों से भरे रहे। स्कूल के कला विभाग ने मेले को आकर्षक रूप से सजाया गया। जिसने सभी को आकर्षित किया। वहीं संगीत विभाग के स्टाल में आगंतुकों ने माइक पर संगीत के साथ अपनी गायकी का हुनर पेश किया। सम्पूर्ण व्यवस्थित कार्यक्रम में करेंसी एक्सचेंज, फस्र्ट एड, पूछताछ, खोया-पाया आदि के स्टॉल भी अपनी जिम्मेदारी में व्यस्त रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजर राजकिशोर गुप्ता एवं प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खरी कमाई का उद्देश्य छात्रों में व्यापार के प्रति रुझान पैदा करने के साथ ही धन के मूल्य को समझाना तथा छात्रों में करुणा और सहानुभूति के मूल्यों को विकसित करना है। विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंघल ने कहा कि इससे अर्जित लाभ का कुछ भाग चैरिटी कार्यों में तथा कुछ भाग प्रतिभागी छात्रों की इच्छा अनुसार खर्च किया जाएगा, साथ ही यह भी कहा कि मेले के इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों मे उद्यमिता विकास को प्रेरित करना ही उद्देश्य है, जिससे आज के बच्चे भविष्य में सफल उद्यमी बन लोगो को रोजगार प्रदान करने मे सक्षम हो सकें।