नेशन बिल्डर्स अकादमी की छात्रा अल्पना सिंह बनी न्यायाधीश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। हरियाणा लोक सेवा आयोग की सिविल जज जूनियर डिवीजन भर्ती के लिए आयोजित  २०२३-२४  की प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम में सहारनपुर स्थित नेशन बिल्डर्स अकादमी की छात्रा रही अल्पना सिंह ने हरियाणा सिविल सर्विस न्यायिक परीक्षा में सफल होकर बयालीसवीं रैंक हासिल करके ज्यूडिशियल सर्विस में चुने जाने का गौरव प्राप्त कर लिया है। अल्पना सिंह जनकनगर निवासी स सोहन सिंह की पौत्री और स जरनैल सिंह एडवोकेट की बेटी है। अल्पना सिंह की इस सफलता से आज बेरीबाग में पद्मश्री स्वामी भारत भूषण द्वारा १९८९ से स्थापित नेशन बिल्डर्स अकादमी में जश्न का माहौल है। अल्पना सिंह ने न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में सफल होते ही कहा कि ये नेशन बिल्डर्स अकादमी में हमे गुरु जी द्वारा बचपन से ही मिले आशीर्वाद व आत्मविश्वास पूर्वक कुछ खास कर दिखाने की प्रेरणा और मेरे परिवार के  निरंतर सहयोग व प्रोत्साहन की सफलता है। अकादमी की प्राचार्या श्रीमती इष्ट शर्मा ने बताया कि यद्यपि मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को अच्छे संस्कार, शिक्षा और बड़े अवसर देने के लिए संचालित इस अकादमी से निकले बच्चे सेना, पुलिस, बैंक, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, उद्योग जैसे क्षेत्रों में बड़े पद और पहचान पा चुके हैं लेकिन अल्पना सिंह ने न्यायिक सेवा में सफलता पाकर स्कूल के  इतिहास में नया इतिहास रचा है, जज बनने वाली वह हमारी पहली छात्रा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनबीए के अन्य बच्चें भी अल्पना से प्रेरणा लेकर कुछ खास करेंगे। आज नेशन बिल्डर्स अकादमी के बच्चों ने हाथों में अल्पना सिंह के फोटो हाथ में लेकर, जमकर अल्पना दीदी जिंदाबाद और नेशन बिल्डर्स अकादमी जिंदाबाद के  साथ ही हम भी दीदी नहीं रुकेंगे, मेहनत करके गगन छुएंगे के नारे लगाए। ईश्वर के प्रति कृतज्ञता से हाथ जोड़े अल्पना सिंह के पिता स जरनैल सिंह, माता परवीन कौर और भाई जसकीरत सिंह की आंखों से छलके। खुशी के आंसू उनकी हालत बयां कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि भाई जसकीरत सिंह जो बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर है भी नेशन बिल्डर्स अकादमी का ही छात्र रहा है।


Comments