सामाजिक न्याय सम्मेलन में गरजे कामिल तेवडा, कहा- हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले सरकार

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद कामिल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार कानून नहीं, बल्कि ठोको नीति पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जिस जिस ने जुल्म किया है, उनका नाम आज भी काले अक्षरों में लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत सी विचारधारा के लोग रहते हैं, लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ एक विचारधारा को जबरदस्ती किसी भी हद तक जाकर दूसरे लोगों पर थोपना चाहती है, जो संभव नहीं है उन्होंने कहा कि जो लोग क्रिमिनल भी नहीं है, उनका भी धर्म की बुनियाद पर सरेआम उत्तर प्रदेश पुलिस एनकाउंटर कर रही है उन्होंने कहा कि क्या यह संविधान की धज्जियां उड़ाना नहीं है? उन्होंने कहा कि सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ना लेकार्यक्रम को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव विनोद गुर्जर, कांग्रेस नेता अमीर राणा भनवाड़ा, अंसार प्रधान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे

Comments