शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘फ्रेश फ्यूज़न’ रहा। इस अवसर पर दोनों विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे एकल नृत्य, समूह नृत्य, हांस्य व्यंग कार्यक्रम, युगल नृत्य, एकल तथा समूह गायन का शानदार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डॉ विनीत कुमार शर्मा, गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ श्वेता राठी तथा बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा. पूजा तोमर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा. तोमर एवं गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ. श्वेता राठी द्वारा मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया। सांस्कृतिक-कार्यक्रमों की शुरूआत गृह विज्ञान विभाग की छात्रा सलोनी द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद फिरदौस, सानिया, सत्यम और खुशी कौशिक ने अपनी गायन प्रतिभा द्वारा मुख्य अतिथि और सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया ओर छात्र देवांश के द्वारा हास्य व्यंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद देानो ही विभागों के विद्यार्थियों द्वारा बॉलीवुड, पंजाबी एवं हरियाणवी गीतों पर एकल, युगल तथा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों मंे शिक्षा एवं व्यवसाय के अलावा भी बहुत सी प्रतिभाओं का भंडार है जिसके आधार पर वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सहायक प्रो0 आयशा गौंर तथा अंजलि गोयल का पूर्ण योगदान रहा।
विजेताओं की श्रेणी में गायन प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग की छात्रा फिरदोस जैदी प्रथम स्थान तथा बेसिक साइंस विभाग की छात्रा सानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की मुस्कान प्रथम स्थान, गृह विज्ञान विभाग की लक्ष्मी द्वितीय स्थान तथा बेसिक साइंस विभाग की क्रिस्टी स्वामी तृतीय स्थान पर रही। युगल नृत्य में प्रथम स्थान रितिका एवं अनुशका (बेसिक साइंस विभाग), द्वितीय स्थान अर्पूवा चौधरी एवं वाशु (गृहविज्ञान विभाग) तथा तृतीय स्थान अलीशा अंसारी और तृप्ती (गृहविज्ञान विभाग) ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान अलीशा, रेशु, तृप्ती, मुस्कान (गृहविज्ञान विभाग) ने द्वितीय स्थान अलीना, पलक और पायल (बेसिक साइंस विभाग) ने प्राप्त किया तथा देवांश (बेसिक साइंस विभाग) को हास्य प्रस्तुति के लिये पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं की श्रेणी में गायन प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग की छात्रा फिरदोस जैदी प्रथम स्थान तथा बेसिक साइंस विभाग की छात्रा सानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की मुस्कान प्रथम स्थान, गृह विज्ञान विभाग की लक्ष्मी द्वितीय स्थान तथा बेसिक साइंस विभाग की क्रिस्टी स्वामी तृतीय स्थान पर रही। युगल नृत्य में प्रथम स्थान रितिका एवं अनुशका (बेसिक साइंस विभाग), द्वितीय स्थान अर्पूवा चौधरी एवं वाशु (गृहविज्ञान विभाग) तथा तृतीय स्थान अलीशा अंसारी और तृप्ती (गृहविज्ञान विभाग) ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान अलीशा, रेशु, तृप्ती, मुस्कान (गृहविज्ञान विभाग) ने द्वितीय स्थान अलीना, पलक और पायल (बेसिक साइंस विभाग) ने प्राप्त किया तथा देवांश (बेसिक साइंस विभाग) को हास्य प्रस्तुति के लिये पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में फ्रेशर स्पर्धा में गृहविज्ञान विभाग में बीएससी की छात्रा अफीफा तथा एमएससी की छात्रा अलमिशबा को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया साथ ही बेसिक साइंस विभाग में बीएससी की छात्रा रीया तथा छात्र अंकुश को मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला। एमएससी में मिस फ्रेशर रितिका सहरावत तथा अजहर को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन इ0 राजदीप सहरावत, मिनल मान और सोफिया अंसारी के द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थी अनम, खुशबू, प्रियांशी ओर सत्यम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डा. ऋषभ भारद्वाज, डा. रितु पुंडीर, डा. राहुल आर्य, ईशा अरोरा, रूबी पोसवाल, विवेक कुमार, हर्षिता शर्मा, काजल मावी, रमा मेडीयान, सचिन शर्मा, अलीना, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, तुषार, अक्षय, आदि का कार्यक्रम को पूर्णतय सफल बनाने में योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन इ0 राजदीप सहरावत, मिनल मान और सोफिया अंसारी के द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थी अनम, खुशबू, प्रियांशी ओर सत्यम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डा. ऋषभ भारद्वाज, डा. रितु पुंडीर, डा. राहुल आर्य, ईशा अरोरा, रूबी पोसवाल, विवेक कुमार, हर्षिता शर्मा, काजल मावी, रमा मेडीयान, सचिन शर्मा, अलीना, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, तुषार, अक्षय, आदि का कार्यक्रम को पूर्णतय सफल बनाने में योगदान रहा।