मेरा भारत मेरा युवा भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र ने चिकित्सा सेवा में हाथ बंटाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मेरा युवा भारत की पहली वर्षगांठ के दूसरे दिन, युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा थीम पर कार्यक्रम आयोजित "यह दिवाली, मेरे भारत के साथ", नेहरू युवा केंद्र ने सिलचर एसएम देव सिविल अस्पताल और कटिगरा मॉडल अस्पताल के रोगियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया, जिसका नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक मेहबूब आलम लस्कर ने किया कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में दस स्वयंसेवकों ने एवा ऐप के माध्यम से अस्पताल में आने वाले मरीजों के ओपीडी पंजीकरण में सहायता की प्रधानमंत्री ने जन आरोग्य योजना में नामांकन और अस्पताल के विभिन्न विभागों में इलाज के लिए मरीजों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया। इस कार्यक्रम में सिलचर एसएम देव सिविल अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कलिता, नेहरू युवा केंद्र के एपीए रहीम उद्दीन लस्कर, निर्मल रविदास, रूमिना बेगम लस्कर और अन्य उपस्थित थे। काटिगड़ा के कार्यक्रम मै सिद्वैश्वर प्रगती संघ दिपेन्दु दास भी उपस्थित थै।

Post a Comment

Previous Post Next Post