डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को भेट की वीरांगनाः आजादी का एक ज्वलंत इतिहास पुस्तक

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। दीपावली के शुभ अवसर पर लेखक व समाजसेवी डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता से भेंट की और स्वयं के द्वारा संकलित एवं संपादित पुस्तक वीरांगनाः आजादी का एक ज्वलंत इतिहास भेट की। डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने तहसीलदार को बताया कि वीरांगनाः आजादी का एक ज्वलंत इतिहास में उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं के अज्ञात बलिदानों और योगदान को सजीव किया है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरांगनाओं के अदम्य साहस और बलिदान की कहानियों को समर्पित किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने उस अनकहे इतिहास को उजागर करने का प्रयास किया है, जिसे भुला दिया गया है। 

तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने डॉ. गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे साहित्यिक कार्यों का विशेष महत्व है, जो हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को नई पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगनाओं का योगदान आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, और इस तरह के कार्य उनके प्रति हमारी श्रद्धा को प्रदर्शित करते हैं। भेंट के दौरान डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव ने समाज में जागरूकता बढ़ाने, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। 

Comments