शि.वा.ब्यूरोत्, लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल मे 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत आज जीपीओ में फिलेटली दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में लखनऊ के कई वरिष्ठ फिलेटलिस्टों द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार के अंतर्गत मुख्य अतिथि चीफ़ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि डाक टिकटों का संग्रह करना एक विशेष रुचि हैं और डाक टिकट अभिव्यक्ति का माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि फिलेटली सभी रुचियों का राजा हैं और हम विशेष ऐतिहासिक महत्व वाली घटनाओं, व्यक्तियों, इमारतों, विभिन्न संस्कृतियों, वनस्पतियों आदि को डाक टिकटों के माध्यम से हमेशा के लिए संरक्षित/ संग्रहित कर अपने पास रख सकते हैं। पोस्ट क्रासिंग के संदर्भ में भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सेमिनार के उपरांत 06 (छ:) नए डाक टिकट संकलनकर्ताओं द्वारा फिलेटलिक डिपाजिट अकाउंट खोले गए। आज लगभग 120 बच्चों द्वारा फिलेटली वर्कशॉप तथा डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर राजेश कुमार द्वारा सभी सम्मानित वरिष्ठ फिलेटलिस्टों एवं अन्य आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया गया।
फिलेटली दिवस के अवसर पर जीपीओ में सेमिनार आयोजित