श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेेज में सडक सुरक्षा पखवाडे के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के विभिन्न महाविद्यालयों में सडक सुरक्षा पखवाडे के अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम कराये गये। इसी क्रम में श्रीराम कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाडे के अंतर्गत रेशू चौक तथा सर्कुलर रोड पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही श्रीराम कॉलेज आफ लॉ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘‘सड़क सुरक्षा अभियान’’ रहा।

श्रीराम कॉलेज में हुये सडक सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने बाइक सवाल एवं गाड़ी चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, जिसमें शरद मालिक और अनुष्का ने लोगों को सड़क से संबंधित नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया। वही रिया और कनुप्रिया ने वहां चालकों को हिदायत देते हुए बताया की गलत दिशा में वाहन का संचालन नही करना चाहिए तथा सड़क सुरक्षा चिन्हों का भी उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि हर व्यक्ति को सड़क के नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी उन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करना चाहिए, इसके अतिरिक्त बाइक चालकों को कभी भी बड़े वाहनो को ओवरटेक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि जब हम कभी सड़क पर पैदल चल रहे होते हैं, तो हमें सड़क पर अन्य वाहनों से बहुत सावधान रहना चाहिए। सड़क पर हमारी सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब हम यातायात नियमों का पालन करेंगे। इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए हमें भी सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉस का उपयोग करना चाहिए तथा सड़क के सिग्नलों का ध्यान रखना चाहिए
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के नॉडल अंकित कुमार ने बताया कि किसी भी वहां को चलाते समय वाहन चालक कोई यह समझना होगा कि सड़क सुरक्षा के नियम स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं जब हम वहां को सड़क के पास रोकते हैं या किसी मोड़ पर मोड़ते हैं तो हमें इंडिकेटर का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारे साथ-साथ हमारे पीछे वाला वहां भी सतर्क हो जाए और दोनो ही दुर्घटना होने से बच जाए।
इस अवसर पर श्रीराम कालेज से बायोसाइंस प्रवक्ता विकास त्यागी, आशु चौधरी, सचिन कुमार तथा छात्र मो0 समीर, ममता मुर्मू, विनय कुमार, अनुष्का, हिमानी शर्मा तथा तान्या सिंह इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वही श्रीराम कॉलेज आफ लॉ में हुई विचार संगोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक आंचल अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। जब भी हम सड़क पर पैदल व किसी वाहन से कर रहे तो हम हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में होती है, हमें सड़क पर अन्य वाहनों से बहुत सावधान रहना चाहिए। सड़क पर हमारी सुरक्षा तभी सुनिष्चत हो सकती है जब हम यातायात नियमों को समझे तथा उनका पालन करें। अनेक छात्र/छात्राओं तथा वक्ताओं ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये, श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, की प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा का अर्थ सड़क पर सुरक्षित व सही तरीके से चलना अर्थात खुद को नुकसान से सुरक्षित रखना। सड़को पर सुरक्षित रहने के लिए हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना आवष्यक है। ये नियम सड़क पर चलने वाले सभी व्यक्तियों पर लागू होते है। चाहे आप किसी भी वाहन से यात्रा कर रहे हो। आपको सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करान आवष्यक है। ऐसे अनेक तरीके है जिनसे हम सड़क सुरक्षा में सुधार कर सकते है।
विचार गोष्ठी में सभी प्रवक्ताओं तथा छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के कार्यक्रम में श्रीमति सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, अभिषेक त्यागी, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीति चौधरी व त्रिलोकचन्द का सहयोग रहा।
Comments