सिरे नहीं चढ़ पा रही है जिले के 11 ब्लाकों में खेल के मैदान बनाने की योजना

गौरव सिंघल, सहारनपुर।  खेलों को ग्रामीण स्तर पर प्रोत्साहित करने और नवोदित खिलाड़ियों को खेल मैदान जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी ब्लाक स्तर पर खेल मैदान बनाए जाने की योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर खेल मैदान बनाने के लिए उपयुक्त भूमि नहीं मिल पाई है और जिन स्थानों पर भूमि  का चयन कर लिया गया है वहां स्टेडियम बनाने की योजना बजट के अभाव में अधर में लटकी है। सहारनपुर जिले में खेलों के लिए महानगर में डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम है। दूसरा स्टेडियम  गांव अध्याना में बनाया जाना प्रस्तावित है। वहां पर छह साल पहले भूमि का चयन किया जा चुका है। इसके लिए छह करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बजट की कुछ राशि भी प्राप्त हुई है और बहुत ही थोड़ा काम हो पाया है। देवबंद के गांव भायला में भी बजट के अभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ब्लाक पुंवारका, मुजफ्फराबाद, सढ़ौली कदीम, ब्लाक बलियाखेड़ी, सरसावा,  नकुड़, गंगोह, नानौता, रामपुर मनिहारान, नागल और देवबंद में खेल के लिए छोटे मैदान बनाए जाने प्रस्तावित हैं लेकिन बजट आवंटित नहीं होने से योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। ऐसे हालात में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों और नौजवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में केवल तीन ब्लाक क्षेत्रों में भूमि मिल पाई है। मानक पूरा ना होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है।

Comments