शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 वी जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, निदेशक डॉ. अशोक कुमार एवं महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के समन्वयक डॉ. विनीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शिक्षक शिक्षा विभाग के भानू प्रताप वर्मा एवं वाणिज्य विभाग के डा0 एमएस खान रहे। विजेताओं की श्रेणी में बीसीए की खुशबु प्रथम, बीएससी की शबनूर द्वितीय एवं बीएड की गुलनाज तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन करते हुये राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के बल पर ही भारत को विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र का दर्जा मिला है।
बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ पूजा तोमर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया एवं अगले स्तर पर होने वाले प्रतियोगिताओं के लिये विजयी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन बेसिक साइंस विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. रितु पुंडीर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार मित्तल, डॉ. राहुल आर्य, हर्षिता शर्मा, रमा मेडियन, सपना गुप्ता, विवेक कुमार, अंजलि गोयल, महक नाज, सचिन शर्मा, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।