त्रिवेणी चीनी मिल ने किया 29.29 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान
गौरव सिंघल, देवबंद। त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा 19 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 29 करोड़ 26 लाख रुपये संबंधित गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि उक्त गन्ना भुगतान जल्द ही किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगा। उन्होंने किसानों से नई गन्ना प्रजाति को. 15023, को. 0118 एवं को. 98014 की बुवाई करने का आह्वान किया। किसानों से कहा कि वह पर्ची आने के बाद ही गन्ना की कटाई करें। जड़ पत्ती, अगोला रहित, ताजा साफ सुथरा गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। ताकि समय से भुगतान किया जा सके।
Comments