नगर में अस्थाई बस स्टैंड निर्माण के लिए 38 करोड़ रूपए मंजूर

गौरव सिंघल, सहारनपुर नगर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से संपन्न और एक ही स्थान पर स्थाई बस स्टैंड मिल जाए इस दिशा में दो प्रगति हुई है पहली यह है कि भूमि का चयन कर लिया गया है और अब शासन ने बस स्टैंड निर्माण के लिए 38 करोड़ मंजूर किए हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जब वह सहारनपुर में आए तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या यहां स्थाई बस स्टैंड ना होने की आई। उन्होंने इस पर ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भूमि का चयन कराया और शासन को बस स्टैंड निर्माण की योजना भेजी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शासन द्वारा  स्वीकृति राशि प्राप्त हो जाएगी और बस स्टैंड के निर्माण का कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा। नगर में दिल्ली रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास आवास विकास परिषद की जमीन पर नया बस स्टैंड बनेगा।

Comments