प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु एचआर एवं टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 110 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत 47 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों गौरव पाल, रोहित कुमार, मौ0 शाहनवाज आदि को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया तथा अपने प्लांट पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया।
संस्था के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान एवं आशीष कुमार, प्रधानाचार्य पॉलीटैक्निक ने कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कोर्डिनेटर प्रो0 आशीष चौहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पॉलीटैनिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन शिवानी कौशिक ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमित कुमार, कुलदीप पाल एवं विवेक आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।