गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में आगामी 20 नवंबर तक चलने वाले साप्ताहिक ऊर्जा उत्सव -4 का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य सबको स्वस्थ एवं ऊर्जावान रखने के लिए प्रेरित करना है। ऊर्जा उत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल स्पर्धा रखी गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मशहूर शायर डा. नवाज देवबंदी, रविंद्र (इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर), के. जी राजकुमार (इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर), जितेंद्र (इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर), अपना घर आश्रम शुक्रताल के संस्थापक विनोद कुमार गोयल, ज्योतिषाचार्य मुकेश मित्तल, पंकज कुमार मलिक (एम.एल.ए़. मुजफ्फरनगर) प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी व प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिसर में स्थित बैडमिंटन कोर्ट का विशेष अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन कर बैडमिंटन खेल का आनंद लिया। यह विद्यार्थियों को आधुनिक खेल व शारीरिक गतिविधियों की सुविधा प्रदान करता है। चारों हाउस के कैप्टंस द्वारा मशाल हाथ में लेकर सुव्यवस्थित मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा हवा में जीवंत गुब्बारे छोड़कर खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के द्वारा खेलों के महत्व को समझाया गया। इसी बीच योगाभ्यास, जिमनास्टिक, कराटे व स्केटिंग आदि कौशल विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए। जिसमें सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस ऊर्जा उत्सव में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों के लिए ट्रैक से लेकर फील्ड तक ऊर्जावान खेलों की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार की गई है। जिसमें 50 मीटर, 100 मी, लंबी कूद, ऊंची कूद, थ्रो बॉल, कंगारू रेस, लेमन रेस एवं बकेट रेस आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा जोशी ने मुख्य अतिथियों एवं सम्मानित अतिथियों को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालने और इस इवेंट में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय की जिम्मेदारी है और इसके लिए विद्यालय समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे मन और शरीर दोनों को अनुशासित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कर्ष वत्स, अंकुर राठी, विश्वास त्यागी, प्रवीन चौधरी, नीलम सिंघल, अंजलि त्यागी, विकास शर्मा, सिम्मी मखीजा, लवी त्यागी, प्रवेश त्यागी, शुभम शर्मा, संदीप त्यागी आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।