मेपल्स एकेडमी में चल रहे चार दिवसीय ऊर्जा उत्सव-4 का समापन हुआ

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में सप्ताह भर चले ऊर्जा उत्सव-4 का हर्षोल्लास पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों एवं विशिष्ट अतिथियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, एसडीएम देवबंद दीपक कुमार, सेकेट्री-काॅफिडरेशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल राहुल केसरवानी, प्रधानाचार्या मेपल्स एकेडमी डॉ चित्रा जोशी व प्रबंधन समिति द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर रीजनल आफिसर सीबीएसई देहरादून मनीष अग्रवाल, महेश नोटियाल (जिला जज), अर्चना शर्मा (एआई एक्सपर्ट व कंसलटेंट, जयपुर) ने वीडियो काॅल संदेश के माध्यम से मेपल्स परिवार में चल रहे ऊर्जा उत्सव-4 कार्यक्रम को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खेलों की शुरुआत शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओ के प्रदर्शन द्वारा संपन्न हुई। अतिथियों के सम्मान में कक्षा 6 से 8 तक की विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कराटें, जिमनास्टिक, जुम्बा नृत्य और नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। सभी कक्षाओं द्वारा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में शामिल छात्र - छात्राओं ने अपनी- अपनी रेस में प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर रेस, रिले रेस एवं मेडिसिन थ्रो बॉल ,लंबी कूद शामिल है। इस खेल उत्सव में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों में प्रतिभाग करते हुए अभिभावक पूरे जोश के साथ दौड़ रहे थे और अपने  बचपन के दिन को याद करते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे। 

प्रतियोगिताओं में  वरदान त्यागी, अर्पित चौधरी, अनंदिता त्यागी, सिद्धांत त्यागी, शिरित जैन, दिक्षांत त्यागी, गीत, देव अंनल, विराज अग्रवाल प्रथम, कार्तिक पुंडीर, अर्णिमा रोर, प्रियांशी शर्मा, स्वर्णिमा जैन, मानवी त्यागी, खुशी, पूर्णिका, जीविका, अविग्ना त्यागी, द्वितीय व फलक त्यागी, परिधि, नंदिनी त्यागी, राशि पंवार, अभय पंवार, अंशिका त्यागी, वंशिका आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुंवर बृजेश सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के अंदर, स्थान प्राप्त करना जरूरी नहीं है अपितु एक खिलाड़ी की भावना के साथ खेलना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा जोशी एवं प्रबंधन समिति द्वारा सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं उन्होंने बताया कि खेलों से हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय में चले चार दिवसीय ऊर्जा उत्सव-4 में मुख्य अतिथियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, डाॅ डी.के जैन,  यशवंत राणा, राकेश शर्मा, श्रीमती मोहिनी नेगी, नीरज, सजल अग्रवाल,  नंदू शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कर्ष वत्स, अंकुर राठी, विश्वास त्यागी, संदीप त्यागी, नीलम सिंघल, सिम्मी मखीजा, लवी त्यागी, पायल मित्तल, हिना त्यागी, प्रवेश त्यागी, आंचल गर्ग, शुभम शर्मा, विनीत कुमार, प्रवीन चौधरी, अंजलि त्यागी, वैशाली जैन, रीना आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।


Comments