लायंस क्लब के तत्वाधान में 64वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

डाॅ.अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव"खतौली। श्री कुंद कुंद जैन पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब खतौली द्वारा 64वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लायंस आई हॉस्पिटल, गाजियाबाद की अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने 130 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। इनमें से करीब 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद स्थित अस्पताल ले जाया गया। शिविर का संचालन डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. अंकुर गोस्वामी और डॉ. आनंद सिंह की टीम द्वारा किया गया विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की समस्याओं की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के माध्यम से न केवल नेत्र परीक्षण हुआ बल्कि जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन और आगे के उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। 

आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायंस राहुल जैन, कोषाध्यक्ष लायंस मनीष जैन, मंत्री लायंस नीरज गुप्ता, ऑडिटर डॉ. अशोक सिंगल, अतुल जैन, विनीत जैन और शुभम जैन सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। क्लब के सदस्यों ने स्थानीय निवासियों को इस पहल के बारे में जागरूक किया और उन्हें शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। यह शिविर समाजसेवा की दिशा में एक उत्कृष्ट प्रयास था, जिसमें जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र उपचार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे शिविरों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की। 

Comments