शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया एवं विधिक माप विज्ञान अधिकारी कल्पना तोमर की टीम ने चीनी मिल के गन्ना तोल केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गन्ना किसान सैय्यद की टैक्टर-ट्रॉली कांटे पर तौल हो रही थी। गनने से भरी उक्त टैक्टर-ट्रॉली की जाँच करने पर, उसमें कोई भी गड़बडी नहीं पायी गयी। टीम ने मिल में गन्ने की आपूर्ति करने आये गन्ना किसानों को तौल के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर गन्ना किसानों से हुई वार्ता में किसानोंकृगन्ने की तौल सही बताया। टीम द्वारा किसानों को फोन नम्बर भी बताये गये और उनसे कहा कि कोई भी असुविधा होने पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
वरिष्ठ बाटमाप निरीक्षक कल्पना तोमर ने बताया कि उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर होती रहेगी, जिससे घटतौली की घटनाएं न हो सकें। उन्होंने बताया कि शुगर मिल गेट और गन्ना केंद्र जानसठ प्रथम, जानसठ सेकेंड का निरीक्षण किया गया, लेकिन वहां कोई अनियमितता नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि घटतौली रोकने के लिए गन्ना तौल कि जाँच हेतु टीम गठित करके चीनी मिलों एवं बाह्य खरीद केन्द्रों पर ताबडतोड छापे मारे जा रहे हैं।