मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सन 1993 में बनी अग्रवाल सेवा समिति द्वारा 2004 में महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्स्ट बनाकर कैंसर होस्पिटल में अग्रसेन भवन एवं रोगियों के लिए धर्मशाला बनाने के लिए सरकारी जमीन ली लेकिन किन्हीं कारणों नहीं बन पाया। समाजसेवी बबीता राजेन्द्र बुड़ाकिया ( अग्रवाल) ने नेशनल हाईवे पर तीन बीघा दस कट्ठा जमीन दी उस पर आधुनिक एवं सुविधा युक्त अग्रसेन भवन एवं अन्य प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं इसलिए महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्स्ट द्वारा सभी तैयारी की जा रही है। जैन भवन में अग्रसेन जयंती महोत्सव महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्स्ट के नाम से मनाई गई जिससे सभी जुड़ सके। अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं अग्रवाल परिवारों का अभिनदंन करते हुए 1993 से आज तक का इतिहास बताया तथा घोषणा करते हुए बताया कि 2025 में भूमि के प्रामाणिक दस्तावेज बनाने के साथ शिलान्यास किया जायेगा।
बबीता राजेन्द्र बुड़ाकिया ने पूर्वोत्तर के अग्रवालों से की अग्रसेन भवन बनाने के लिए सहयोग की अपील
अध्यक्ष ने पूर्वोत्तर के सभी अग्रवाल बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि 8-10 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सभी बंधुओं को तनमन धन से सहयोग देना होगा तभी इतना विशाल प्रोजेक्ट बन पायेगा। खुशबू जालान एवं श्वेता सरावगी ने मंच का संचालन किया। सभी लोगों ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया गणेश वंदना एवं राष्ट्रीय गीत नृत्य नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। अग्रवाल जाग्रति मंच की अध्यक्ष हीरा अग्रवाल एवं नये आये अग्रवाल बंधुओं को सपरिवार परिचय देते हुए सम्मानित किया गया। विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज का भव्य आयोजन किया गया। अग्रोहा अग्रसेन अग्रवाल के जयघोष के साथ अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह समापन हुआ।