राणी सती मंदिर में कनोई परिवार द्वारा मंगलपाठ एवं महाप्रसाद आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा निर्मित राणी सती दादी मंदिर मेहरपुर में गोहाटी की सुप्रसिद्ध गायिका मुक्ता कसेरा द्वारा संगीतमय मंगलपाठ किया गया जिसमें बङी संख्या में आमंत्रित महिलाओं ने हिस्सा लिया। धर्मपरायण आनंदी देवी भगवती प्रसाद कनोई की पोत्रि एवं रुचिका कनोई  की बेटी करिश्मा कनोई की शादी के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया। 

बबीता अग्रवाल ने बताया कि राणी सती मंदिर का अलौकिक श्रंगार किया गया। पूजा करते हुए मंगलपाठ करने वाली महिलाओं को तिलक लगाकर उपहार एवं सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। छप्पन भोग का विशेष आयोजन किया गया। गायिका मुक्ता कसेरा का कनोई परिवार ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। मुक्ता कसेरा ने शिलचर वाशियों एवं कनोई परिवार का आभार व्यक्त करते हुए खेद व्यक्त किया कि रेलगाड़ी लेट होने के कारण आप सभी को मेरा लंबा इंतजार करना पड़ा इसके लिए खेद है। शौभाग्यवति करिश्मा कनोई के उज्ज्वल भविष्य एवं सफल दांपत्य जीवन के लिए पूजन करवाने के साथ महिलाओं ने आशीर्वाद प्रदान किया। आरती के बाद सैंकड़ों आमंत्रित परिवारों ने महाप्रसाद में हिस्सा लिया। रुचिका कनोई एवं उनके पुत्र रोनक ने करबद्ध उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments