मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला उपायुक्त मृदुल यादव ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता की परिवर्तित व्यवस्था के साथ पत्रकारों को कैसे काम किया जाए तथा इसमें कैसे बदलाव लाया जाए यह हम सबके लिए विचार विमर्श का विषय है इसके लिए सभी मिडिया को मिलजुल कर चिंतन करना चाहिए। सभी मिडिया को उपहार देते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। अन्य प्रश्नोत्तर में कहा कि शिकायतों पर संज्ञान लिया जायेगा। सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बोनिखा चेतिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हालांकि मैंने अपने समय में जो भी संभव हुआ किया फिर भी मिडिया के सहयोग की सराहना की।
असम विश्व विद्यालय के सहायक अध्यापक मास कम्यनिनैकेसन विभाग के डा अफरिद हुसैन ने स्थानीय पत्रकारिता प्रांतीय राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर के बदलाव मिडिया की चुनौती मिडिया पर विदेशी एजेंसी एवं चैनलों के इको सिस्टम तथा सोसल मिडिया एवं आम जनता द्वारा विडियो बनाकर खबर प्रचारित करने पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार हारन दे मदन सिंघल राहुल देब ने अपने आरंभिक पत्रकारिता जीवन से आज तक के सफर की दास्तान सुनाने के साथ साथ वर्तमान परस्थितियों में मिडिया की चुनौती एवं गिरते स्तर पर अपने विचार रखें।