मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। देवबंद-गोपाली रोड पर मोटर साइकिल की आमने- सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव थीतकी निवासी 24 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र इलयास  बाइक पर सवार होकर देवबंद से गांव लौट रहे थे। नूर मोहम्मद के साथ गांव का ही 13 वर्षीय किशोर साकिब पुत्र नजमुल हसन भी बाइक पर सवार था। जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तो अचानक सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें उक्त दोनों समेत दूसरी बाइक पर सवार गांव थीतकी निवासी ज़ुल्फ़िकार और उनका बेटा हुसैन घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नूर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनो घायलों को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

Comments