गौरव सिंघल, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने हाल ही में देहरादून के स्कॉलर्स होम विद्यालय में सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग में डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर आधारित बनाए गए मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया। देहरादून के स्कॉलर्स होम स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में क्षेत्र के सभी विद्यालयों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये। इनमें द दून वैली की ओर से हर्ष वर्मा के नेतृत्व में आदित्य तायल तथा सार्थक सिंघल के डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर आधारित ‘हेल्दी इनडोर एयर क्वालिटी सिस्टम’ को जूनियर वर्ग मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिये चयनित किया गया।
सीनियर वर्ग में उपकार सिंह के नेतृत्व में उत्कर्ष एवं वासु गाबा द्वारा तैयार ‘कम्युनिकेशन कैटेगरी में पैसेंजर प्रायोरिटी सिस्टम टू कंट्रोल ट्रैफिक एट रेड लाइट ने सभी की सराहना अर्जित की। राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिये अपने बच्चों की प्रतिभा का सम्मान व गर्व व्यक्त करते हुए स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर एवं प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि हम अपने बच्चों की रचनात्मक एवं तार्किक बुद्धि लब्धि के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। साथ-ही-साथ जन कल्याण की भावना को उनके संस्कारों में समाहित करने का हर स्तर पर हर संभव प्रयास करते हैं । भविष्य में द दून वैली स्कूल राष्ट्र के विकास को गति देकर जन कल्याण की भावना युक्त नौजवान देश को प्रदान करने के लिये संकल्पित है ।