शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज विभागीय परिषद के तत्वावधान में वीर रस पर आधारित कविता वाचन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिन्दी विषय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा ज्ञान प्रदायिनी वाग्देवी मां शारदे पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो0 सुधा रानी सिंह हिन्दी विभागाध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को एक मंच तो मिलता ही है, साथ ही उनकी काव्य प्रतिभा भी प्रदर्शित होती है। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी। प्रो0 सुधा रानी सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्राओं में वीरता, साहस और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करेगी। उन्होंने कहा कि वीर रस देश के गौरवशाली इतिहास, वीरों के अदम्य साहस और बलिदान को जीता जागता प्रमाण है, जो परिस्थितियों से लड़ना और चुनौतियों का सामना करना सिखाता है।
प्रतियोगिता में यशिका प्रथम, आरजू द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशा पाल एवं ज्योति तथा डॉली को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रो0 मोनिका चैधरी एवं डॉ0 राजकुमार सिंह ने प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका अदा की।