मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ने किया हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन जैन भवन  में किया गया। कैंप Abbot co. के Agilus Diagnostic co. के सहयोग से किया गया। इस कैंप का शुभारंभ Health Mission के Joint Director आशुतोष बर्मन ने किया। कैंप में अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। कैंप में ब्लडप्रेशर, शुगर, थायराइड, लीवर फंक्शन  की जांच की गई। कैंप में लगभग 174 लोगों ने जांच करवाई। हेल्थ चैकअप कैंप के संयोजक विशाल सांड और संजय सांड* ने बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य को संपादित किया।

उन्होंने कहा कि हम  Abbot co .के Agilus Dignostic centre का हृदय से आभार  प्रकट करते है कि उन्होंने सभी जांच को बहुत ही अच्छे तरीके से ओर सुचारू रूप से किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम Abbot co. के आकाश नाथ भौमिक, Agilus के मन्ना रॉय, अमिताभ नाथ भौमिक, ओर आयान का भी धन्यवाद ज्ञापित करते है। उन्होंने कहा कि हम मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करता है, जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते है जिन्होंने कार्यक्रम को सफल ओर सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाई। मनोज सोनावत और सचिव अजय सरावगी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सिलचर आगे भी ऐसे कैंपों का आयोजन करता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post