गौरव सिंघल, सहारनपुर। महानगर के एक व्यक्ति ने मदद करने का झांसा देकर पीडित से दो लाख रूपए उधार लेकर हड़प लिए। आरोपी द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। पीडित ने अदालत में आरोपी के खिलाफ केस दायर किया है। जिसकी सुनवाई शुरू हो गई है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के तोता चौक निवासी मनोज डाकघर के एजेंट है। कोर्ट रोड पर उनका कार्यालय है। मनोज के मुताबिक चिलकाना रोड निवासी एक व्यक्ति से उनकी जान-पहचान हो गई थी। युवक ने घरेलू परेशानी बताते हुए रुपए उधार लिए थे। आरोपी 40 से 50 हजार रूपए वापस दे चुका है, लेकिन बाकी रकम नहीं दी। आरोपी द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए। पीड़ित ने कई बार रुपए वापस देने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने बाकी रकम नहीं लौटाई। मनोज ने अधिवक्ता के माध्यम से अतिरिक्त जज एनआई एक्ट की अदालत में केस दायर किया। जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोप के सम्मन जारी किए हैं।
मदद करने का झांसा देकर दो लाख रूपए हड़पे