बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे, एक की मौत

गौरव सिंघल, रामपुर मनिहारान। थाना क्षेत्र के गांव सहजवी के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरसावा के गांव बुढेड़ा निवासी बलकार सिंह पुत्र मेहर सिंह अपने दोस्त गांव रायपुर निवासी दीपक पुत्र प्रेम सिंह थाना रामपुर की इस्लामनगर चौकी क्षेत्र के गांव हरपाल से रिश्तेदारी से होकर अपने गांव सरसावा लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव सहजवी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक की लाइट पड़ने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए।घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बलकार सिंह (36) को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Comments