शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएससी सीएस द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम ंआने वाले हर्षित शर्मा, 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका, 76 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर आने वाली रिमिल को सम्मानित किय गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 संदीप मित्तल ने मेरिट में आने वाले तीनों छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होने कहा कि जीवन में सफलता हमेशा अनुभव से आती है। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए आपको सबकों सुनने की आदत तो होनी ही चाहिए, लेकिन करना वही चाहिए जो आपके मन को बेहतर लगे। दुनिया की कोई ताकत तब तक आपको सफलता नहीं दिला सकती, जब तक कि आपके भीतर खुद से सफलता को पाने की इच्छा और जिद़ न आ जाए। उन्होंने कहा कि सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र सकारात्मक सोच और बदलाव है। उन्होंने कहा कि सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। उन्होंने बीएससी सीएस के विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।
बीएससी सीएस के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्य का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है। उन्होंने बताया कि बीएससी सीएस के बीएससी सीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राऐं विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी व्यवस्था कॉलेज की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से समय-समय पर कराई जाती है।
इस अवसर पर निरंकार, अनुज गोयल, मोहित गोयल, रोबिन गर्ग, हर्षिता, चांदना दीक्षित, वैभव वत्स, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, श्वेता, हिमांशु शर्मा, देवेश भारद्वाज, विनिता चैधरी, सतीश, अमित,उमेश मलिक एव ंलवी वर्मा आदि शिक्षकों सहित स्टाॅफ व छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद रहे।