गौरव सिंघल, बड़गांव। बेलड़ा पुलिया पर बृहस्पतिवार देर रात युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें, कि शिमलाना निवासी अजय प्रताप उर्फ टीनू पुत्र शेर सिंह बृहस्पतिवार देर रात बाइक से अपने चाचा के पास जा रहा था। बेलड़ा पुलिया पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद युवकों ने टीनू के साथ मारपीट कर दी। साथ ही उस पर फायरिंग भी की। गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई थी। मौके पर पहुंची देवबंद पुलिस ने घायल अवस्था में टीनू को सीएचसी भर्ती कराया था। घायल के पिता शेर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अभिनव निवासी दल्हेड़ी, सौरभ व अभिषेक निवासी मुश्कीपुर, मोहित पुत्र रणबीर और जतिन पुत्र जस्सू निवासी शब्बीरपुर के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली मारने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर व पीड़ित मुजफ्फरनगर के एक काॅलेज में छात्र रहे हैं। वहीं से किसी बात पर इनमें रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांच आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज