मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री सिद्धबाबा धाम गांव अनूपशहर में 100×40 के शैड का हुआ भूमि पूजन किया गया तथा विशाल भंडारा किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। डॉ श्री शंकर प्रसाद अग्रवाल ने इस शेड के निर्माण का शिलान्यास किया इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री पवन कुमार गर्ग मौजूद रहे! यह शैड डॉ श्री शंकर प्रसाद जी अग्रवाल ने अपने माता पिता की याद में जिला न्यायधीश पवन कुमार गर्ग ने सिद्धबाबा धाम अनूप शहर में बनवाने की घोषणा की है जिन्हें प्रेरित किया।
जिला न्यायाधीश पवन कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी जन्मभूमि अपने गांव अपने शहर के लिए हमें कुछ धर्मार्थ व विकास कार्य करवाने चाहिए। आज श्री सिद्ध बाबा मंदिर अनूपशहर में एक बड़े भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीण वासियों ने भाग लिया। अनुपशहर के धनाडय लोग समस्त भारत में व्यापार वाणिज्य सरकारी नौकरी में रहते हैं लेकिन शिद्धबाबा के प्रति सबकी श्रद्धा है इसलिए विकसित एवं पल्लवित करने के लिए सब सदैव सेवारत रहते हैं।