शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। मसरूर एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन सेंट रोज़ पब्लिक स्कूल गढ़ी पीर ख़ां ठाकुर गंज में शिक्षाविद ज़र्रीन फा़तिमा की अध्यक्षता और नग़मा परवीन के संरक्षण में हुआ। मुख्य अतिथि ममता दीक्षित और कमलेश यादव थीं। मेंहदी प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम, हिना ख़ान ने द्वितीय, ज़किया सिद्दीकी़ ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त शगुफ़्ता बानो, सुषमा रस्तोगी, कहकशां शेख़, गुड्डी कश्यप, शाहीन जहां, फ़िरदौस, शहरीन, खुशनुमा, इरम फा़तिमा, सू़फि़या, शबनम और चांद बीबी ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किए।
पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के प्रबंधक डॉ मन्सूर हसन खां ने कहा कि आज कल घरों में होने वाली तक़रीबात में दुल्हन और महिलाओं के मेंहदी लगाने के लिए पुरुष बुलाए जाते हैं जो बहुत शर्म की बात है, घर की बुज़ुर्ग महिलाएं भी हाथ पैरों में लड़कों से मेंहदी लगवाती हैं। डॉ. सरवत तक़ी ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से महिलाओं में छुपे टैलेंट सामने आते हैं। स्कूल की को-प्रबंधक नग़मा सबा ने महिलाओं के लिए हर माह कोई न कोई प्रतियोगिता करने का एलान किया।