मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सिलचर अखंड महिला समिति की अध्यक्ष मनिका दास ने फोरम कछार कैंसर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर की कछार जिला समिति के सहयोग से अपने पति स्वर्गीय सुशांत किशोर दास की याद में शनिवार को एक घरेलू रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एचडीएफसी बैंक अथॉरिटी का सहयोग रहा। शिविर में एक महिला समेत संजीव देव, समरेश रॉय, काजल देव, अरिजीत दास, पार्थ रॉय भौमिक, सुजॉय नाथ और पंचमी नाथ आदि 7 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड डोनर्स फोरम के केंद्रीय प्रचार सचिव सुजॉय नाथ और फोरम की महिला विंग की सदस्य पंचमी नाथ ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर रक्तदान किया। दंपत्ति सहित सभी को ब्लड डोनर्स फोरम द्वारा प्रमाण पत्र और पदक और कछार कैंसर अस्पताल ब्लड सेंटर द्वारा व्यक्तिगत प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। एचडीएफसी बैंक की ओर से बैंक के परिचालन प्रबंधक अमित दफ्तरी और कैंसर अस्पताल ब्लड सेंटर के कर्मचारियों द्वारा एक उपहार भी प्रस्तुत किया गया।
शिलचर अखंड महिला समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित
मंच के केंद्रीय सचिव आशु पाल, कछार जिला समिति के अध्यक्ष देबब्रत पाल, कार्यकारी अध्यक्ष नबेंदु नाथ, उपाध्यक्ष रंजीत मिश्रा, उप महासचिव देवालय भवाल के साथ-साथ साम्राज्ञी दास, मान्यता डे, अंजलि दास, पन्नालाल रॉय, बासुमित्र रॉय, कुंतला की ओर से शिविर में आयोजक मजूमदार एवं अन्य उपस्थित थे। शिविर में कछार कैंसर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर के आरएमओ डॉ दिलोर हुसैन के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया गया. उन्हें पार्षद शतरूपा कंगस्वानिक, तकनीशियन पर्यवेक्षक जहीरुल इस्लाम, अयान चकमा, अनुराधा देव, बेनजीर बरभुइया, प्रियंका सिंह, अंजलि सिन्हा, ममता राजवंशी और अन्य ने सहयोग दिया।