भाकियू महाशक्ति ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने एसडीएम कार्यालय परिसर में बैठक करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याएं पुरजोर तरीके से उठाई। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। बैठक में पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष प्रियदीप ने कहा कि गांगनौली की बजाज शुगर मिल ने पिछले वर्ष का पूरा गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया है। जिसके चलते किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे है। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कि कहा पराली जलाने पर किसान के ऊपर जुर्माना लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। तहसील अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घटतौली को रोकने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। बैठक के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम देवबंद दीपक कुमार को सौंपा। इस दौरान अरविंद त्यागी, बालेंद्र त्यागी, रविंद्र त्यागी, डा. जितेंद्र, हिमांशु गुर्जर, मलकीत सिंह, ईशान, अलीम नंबरदार, दीपक त्यागी, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे ।

Comments