शिलचर अनंता ने मधुमेह जांच एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया
मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर अनंता ने एक जिला एक गतिविधि के तहत जीरो प्वाइंट लेन के पास कथल रोड पर मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन परियोजना अध्यक्ष लायन डॉ. सुमिता दत्ता गुप्ता ने किया। शिविर में डॉ. सुमिता दत्ता गुप्ता, डॉ. गार्गी रॉय चौधरी (एमडी एसएमसीएच) इंटर्न द्रौदीप भट्टाचार्जी एसएमसीएच प्रयोगशाला तकनीशियन आलोक चक्रवर्ती, साहिदुल इस्लाम, बुलान दास और प्रयोगशाला परिचारिका रानू सिंघा, मधुमिता दास, ललिता घोष ने शिविर के सफल आयोजन में मदद की।
कुल 112 रोगियों की जांच की गई और डॉक्टरों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई, जिसमें से 46 लोगों में मधुमेह पाया गया। परियोजना को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने वाले सदस्यों में कोषाध्यक्ष लायन रामप्रसाद दत्ता, लायन उमा कर, लायन सम्पा पॉल, लायन रीता चक्रवर्ती, लायन मौसमी चौधरी, लायन एस. बी. दत्ता चौधरी, सचिव लायन चंदना भट्टाचार्जी, लायन सौमेन होम चौधरी और लायन तन्मय भट्टाचार्जी शामिल हैं। मधुमेह जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पर्चे बांटकर मधुमेह जागरूकता भी की गई और वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए गए।
Comments