द एसडी पब्लिक स्कूल में संस्था का सातवां स्थापना दिवस समारोह धरोहर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। द एसडी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में संस्था का स्थापना दिवस एक पर्व के रूप में मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए आज विद्यालय प्रांगण में सातवें स्थापना दिवस समारोह धरोहर का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देेश्य जनमानस को भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति और शास्वत मूल्यों से अवगत कराना था। 

अतिथि देवो भव की संस्कृति का निर्वहन करते हुए विद्यालय सचिव आकाश कुमार, सपना कुमार, निर्देशक चंचल सक्सेना तथा प्रधानाचार्य नीलम माहना द्वारा विशिष्ट अतिथि द एसडी काॅलेज ऐसोसिएशन के अध्यक्ष निरंकार स्वरूप का स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके तथा विद्यालय संस्थापकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। 

उक्त आयोजन की सफलता की कामना करते हुए विद्यार्थियों ने विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता गणेश वंदना की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य एवं नाट्य कला के माध्यम से भारत की अविस्मरणीय एवं कालातीत गौरव गाथा का साक्षात्कार कराते हुए उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम माहना ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा भावी योजनाओं एवं लक्ष्यों के विषय में बताया। उन्होंने संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु समय-समय पर विद्यालय सचिव आकाश कुमार एवं निर्देशक चंचल सक्सेना द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया। उन्होंने बच्चों को भावी संस्कृति का वाहक एवं संरक्षक बताते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ ही मानवीय गुणों का विकास भी हो, ताकि वे भारत की अतुल्यनीय धरोहर व गरिमा को दृढ़ता से आगे बढ़ाते रहें।

इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023-24 में दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा तथा विद्यालयी परीक्षा में कक्षानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों अंगद चैधरी, नित्या जैन, भावी गर्ग, अक्षज गुप्ता, यशस्वी मदान, अगन्या गर्ग, ध्रुवी जैन, दिव्यांशबि,श्स्नेहा कौशिक, सृष्टि चैधरी, कार्तिक गोयल, भव्या राजवंशी, राधा तायल,  शिवांगी गर्ग, प्रियांशी चैधरी, दीया गुप्ता, सिमरनजीत कौर, अनंत जिंदल को ऐकडेमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही विभिन्न शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के आधार पर अभिनव गर्ग एवं अदिति सोनी, को श्रेष्ठ विद्यार्थियों के रूप में सम्मानित किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन चेस प्रतियोगिता अंडर-प्प् कैटेगरी के अंतर्गत अली रहमान, रुद्राक्ष बालियान, काव्यांश एवं अपूर्व शर्मा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया गया। विद्यालय की इंटर हाउस गतिविधियों के आधार पर कृष्णा हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस के रूप में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव आकाश कुमार  ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने में अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।


Comments