शि. वा. ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता की पुत्री शैली शाह की स्मृति में चतुर्थ टूर्नामेंट का आयोजन दो वर्गों के अंतर्गत पाँच श्रेणियों - अंडर 13 (बालक/बालिका) व अंडर 17 (बालक/बालिका/मिक्सड) में 13 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के विजेता को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें 17 विद्यालयों से प्रविष्ठियाँ आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है।
बता दें कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता की पुत्री शैली शाह का निधन ब्रेस्ट कैंसर से हुआ था। उनकी स्मृति में यह छात्रवृत्ति उन बच्चों के लिए प्रारंभ की गई है, जिनकी माँ की ब्रेस्ट कैंसर के कारण मृत्यु हुई हो। इस मुहिम में डॉ. गुप्ता के द्वारा ऐसे बच्चों की शिक्षा, यूनिफॉर्म व यातायात शुल्क का पूर्णतः वहन किया जाता है। इसी के साथ ही शैली शाह को बैडमिंटन से विशेष लगाव था। अतः उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है, जिसमें आगरा के समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।