सोलर पम्प 2024-25 की अवशेष बुकिंग 23 दिसम्बर को पुनः कन्फर्म होगी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जनपद के जिन किसानों द्वारा किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं महाउत्थान अभियान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सोलर पमप स्थापित कराने हेतु अब तक ऑन लाईन विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com / upagriculture.up.in  साईट पर सोलर पम्प की बुकिंग हले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है और किन्ही कारणों से जिन कृषको द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर कृषक अंश की धनराशि जमा नही की गयी थी, उन सभी कृषको की बुकिंग दिनांक 23.12.2024 को पुनः कन्फर्म की जायेगी तथा बुकिंग कन्फर्म का मैसेज कृषि निदेशालय स्तर से उनके पंजीकृत मोबाइल न0 पर भेजा जायेगा। 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान उक्त वेबसाइट से अवशेष कृषके अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना टोकन चालान निकालकर टोकन में अंकित बैंक खाता संख्या में इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में टोकन में अंकित अन्तिम तिथि तक अवश्य जमा कर दें। उन्होंने बताया कि टोकन वैधता की अन्तिम तिथि व्यतीत होने के उपरान्त कृषक अंश की धनराशि जमा न करने की दशा में पोर्टल से बुकिंग स्वतः ही निरस्त हो जायेगी। और बुकिंग के समय जमा टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त कर जी जायेगी। उन्होंने बताया कि ऑन लाईन सोलर पम्प हेतु बुकिंग चल रही है। कृषक भाई www.upagriculture.com  साईट पर जाकर अपनी आवश्यकता के अनुसार सोलर पम्प की क्षमता का चयन कर सोलर पम्प बुक करे। जनपद में अभी तक 340 लक्ष्यो के सापेक्ष 99 कृषको द्वारा बुकिंग की गयी है तथा 51 कृषको द्वारा अपना कृषक अंश जमा किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिंक जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments