एक जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले फोटो फेयर स्थगित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जनहित फोटो ग्राफर चेरीटेबल ट्रस्ट रजि व सर्व हित फोटो एसोसिएशन रजि की संयुक्त बैठक में एक जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले फोटो फेयर को अपरिहार्य कारण से निरस्त कर दिया है। बैठक में सुनील कुमार पारस ने बताया कि उक्त फेयर की सूचना बाद में दी जायेगी। 

स्थानीय जानसठ रोड़ स्थित पारस स्टूडियो पर आयोजित बैठक में सुनील कुमार, रानू शर्मा, जावेद अली, संदीप प्रजापति, राजन कुमार, उमेश कुमार, सुन्दर कुमार, पंकज कुमार व आकिब खान आदि फोटोग्राफर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments