प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कक्षा शिक्षण में भावनात्मक बुद्धिमत्ता विषय पर कार्यशाला 23 दिसम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 23 दिसबंर को प्रातः 10.00 बजे से अप्सा के 33 विद्यालयों के 104 शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि के उद्देश्य से ’कक्षा शिक्षण में भावनात्मक बुद्धिमत्ता विषय पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि करना है।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक व अप्सा के अध्यक्ष डाॅ.सुशील गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला की मुख्य वक्ता दिल्ली की विख्यात मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट व इंस्ट्टीयूट ऑफ साइकोमेट्रिक एसेसमेंट एंड काउंसलिंग की  चेयरपर्सन डॉ. कोमल प्रीत कौर हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में शिक्षकों को कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के विविध माध्यमों व तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। 

Comments