गौरव सिंघल, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल में कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय कला महोत्सव में पेंटिग वर्कशाप व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आने वाले 23 कलाकारों ने कैनवास पर अपनी कल्पना के रंगों को उड़ान दी। साथ ही बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया।
दो दिवसीय वृहद कार्यक्रम की श्रृंखला में समापन पर कला महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के चैयरमेन राजकिशोर व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने नामचीन कलाकारों के साथ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न विषयों पर अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया व 23 अलग-अलग प्रदेशों से आए प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी तूलिका के माध्यम से कैनवास पर कल्पना के रंग बिखेरे। साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन भी किया व सुंदर रंगारंग नृत्य व गीतों से सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के अगले चरण में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, डीएम मनीष बंसल, अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अर्चना द्विवेदी ने सभी कलाकारों व विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया व कहा कि विद्यार्थियों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा उन्हें प्रेरित करने का विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है ।