अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा दुश्मन है।  राजनीतिक जगत से लेकर व्यवसाय, औद्योगिक संस्थान, सरकारी प्रशासन मशीनरी या बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक खेल, सांस्कृतिक वातावरण तक जिस तरह से भ्रष्टाचार ने अपनी पकड़ बना ली है, वह गहरी चिंता का विषय है।  बराक नागरिक संसद की पहल के तहत अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने के अवसर पर सिलचर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह राय व्यक्त की।  कन्वेंशन के विरुद्ध निर्णय के अनुसार इस बैठक में 'संपत्ति वसूली' को सबसे अधिक महत्व दिया गया है।

बराक घाटी और पूरे देश से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प लिया गया।  प्रोफेसर सुब्रत देव की अध्यक्षता में मुख्य सचिव शंकर डे, पत्रकार चयन भट्टाचार्य, ऑल असम बंगाली परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमांगशेखर दास, कछार जिला अध्यक्ष ने चर्चा बैठक में भाषण दिये। इस अवसर पर देवज्योति देव, रितेन भट्टाचार्य और अन्य पत्रकार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments