छह निर्धन स्कूली बच्चों का छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से चयन हुआ

गौरव सिंघल, देवबंद। समाजसेवी संस्था सोशल सेवा ट्रस्ट द्वारा छह निर्धन स्कूली बच्चों का छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से चयन हुआ। प्रतिपूर्ति के रूप में उनकी 18 हजार रुपये फीस जमा की गई। श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में आयोजित हुई छात्रवृत्ति परीक्षा में शिफा, तनिष्का, शिवम, आदित्य प्रजापति, आयुषि शर्मा व कनिका का चयन हुआ।

श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां जरूरतमंद बच्चों की मदद होती है। वहीं, प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने सोशल सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और आभार जताया। संस्था अध्यक्ष विशाल दीप ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन संस्था द्वारा किए जाते रहते है। इस दौरान अध्यापिका ममता वर्मा, सोहनवीर, रजत कुमार, मोहित कुमार, रजत चौधरी, अक्षत व शुभम त्यागी आदि मौजूद रहे।
Comments