शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज तहसील बुढ़ाना पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने अधिकारियों समेत समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। एसएसपी ने साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति फेज .05 के अन्तर्गत महिला सुरक्षाए महिला सम्मान एवं महिला स्वावलम्बन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शाहपुर निवासी हिना को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी गजेन्द्रपाल सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।