गौरव सिंघल, नानौता। महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चलती महिलाओं व युवतियों के साथ अश्लील फब्तियां कसने की सूचनाएं उन्हें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई के लिए टीम को लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक मनचले युवक विशाल पुत्र नरेश निवासी गंदेवड थाना गढीपुख्ता जिला शामली को संजय चौक से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह आते-जाते समय राहगीर महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था।