उपजिलाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम फुगाना में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, बुढाना। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन उपजिलाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व एवं तहसीलदार बुढाना की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम ग्राम फुगाना में आयोजित किया गयाl कार्यक्रम के अंतर्गत में  कैंप में विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, कृषि विभाग‚ पशु चिकित्सा विभाग से संबंधित शिकायत  प्राप्त हुईl अधिकतर शिकायतों का समाधान मौके पर ही  किया गयाl लंबित शिकायत का निस्तारण जल्द कराया जाएगाl कार्यक्रम में स्थानीय किसानों व अन्य आम जन मानस द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया और अपनी समस्याएं रखीl

तहसीलदार द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।  इस अवसर पर सम्बन्धित विभागो के अधिकारी  व कर्मचारी मौजूद रहे। 

Comments