तीन दिवसीय बाढ़ प्रबंधन नौका दुर्घटना प्रबंधन एवं सर्पदंश तथा प्राथमिक चिकित्सा पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। विकासखंड परिसर स्थित जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय बाढ़ प्रबंधन नौका दुर्घटना प्रबंधन एवं सर्पदंश तथा प्राथमिक चिकित्सा पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों का जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को नौका दुर्घटना न्यूनीकरण, सर्पदंश से बचाव का प्रबंध तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट तथा खंड विकास अधिकारी मोरना चलुबराजू आर. ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का उपयोग बाढ़ एवं नौका दुर्घटना आपदा प्रबंधन में करने हेतु प्रेरित किया। सहायक जिला प्रशिक्षण अधिकारी लोकेश ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण राहत आयुक्त के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

Comments