उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश हैं कि नाले व नालियां खुली हो, उन पर किसी प्रकार का स्लैब या अतिक्रमण ना हों। सड़के आम आदमी के चलने के लिए हैं किसी व्यक्तिगत उपयोग या पार्किंग के लिए नहीं। शिकायत कर्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए, जबकि नगर में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी बैंक के पास अपनी पार्किंग नहीं है, जिस कारण वाहन सड़कों पर खड़े रहते है और जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री बेचने वालों ने तो नगर का बुरा हाल बना रखा है, सरिया सड़क पर फैला देते है और निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहन सड़क पर खड़े कराते हैं, जिस कारण लंबा जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका में स्थाई ईओ की नियुक्ति हो जाए तो अतिक्रमण हटाना आसान होगा और विकास के अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। दुर्गापुरी निवासी चमनलाल सेठी ने अशोका मार्किट गली नंबर 4 की 3 माह से अधूरी पड़ी सड़क को बनाएं जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नगरपालिका के अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं मिलते
शि.वा.ब्यूरो, खतौली। संपूर्ण समाधान दिवस में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने नगरपालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी न होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत एडीएम प्रशासन को दी । शिकायत में बताया गया कि नगरपालिका में बुढ़ाना के ईओ पर नगरपालिका खतौली का चार्ज है, जो प्रयाप्त समय नगरपालिका की जन समस्याओं को नहीं दे पाते हैं, जिस कारण नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिलता व विकास कार्य प्रभावित होते हैं।